Saturday, April 28, 2018

शाश्वत प्रेम

तुम्हारे 
जाने के बाद
मैंने 
आंख बंद कर
इक्कठी की 
हमारी सारी 
जीवन पर्यंत साथ 
रहने की बातें

फिर इतिहास में
ढूंढा सब
प्रेमियों को
जो 
अंतिम क्षण
तक 
प्रेम में जीने
की बातें 
कह चुके थे

समन भेजा 
फिर
शक्सपेर के 
रोमियो जूलिएट
मजनू, लैला, 
हीर रांझा
सोहनी महिवाल 
और बाकी
किरदारों को
उनके
बयान लिए और
दर्ज की 
उनकी प्रेम की
कसमें
गवाही
के तौर पे

फिर इन सब को
जोड़ कर मैंने
"शाश्वत प्रेम" 
नामक एक
ग्रंथ लिखा

और उसके पहले
पन्ने पे गढ़ दिए 
ये शब्द
"काल्पनिक हैं
इस किताब के सभी पात्र
और उनकी बातें
जिनका वास्तविकता 
से कोई संबध नही।".


No comments: