कितना मुश्किल होता है,
बनाना एक घोंसला,
उससे भी मुश्किल होता है,
उसमे घर बसाना
और फिर देना उसमे अंडे।
बेहद मुश्किल होता होगा
उसी घोंसले को बारिश में
हिलते और फिर टूटते देखना।
कितनी अजीब बात है
मुझे पसंद है वो एक चिड़िया
जिसने अपने घोंसले को
खुद ही पेड़ से गिरा दिया
और उड़ गयी दूर आकाश में....
No comments:
Post a Comment